Scroll Top

Lesson 10 New Format

Lesson 10

Family Relations

Topics:

10.1 Family relations
10.2 To have brothers, sisters, etc.
10.3 Plural for respect,
10.4 Animate direct objects
10.5 Verb with चाहिये
10.6 मिलना

1. नमस्ते

2. आप कैसी हैं ?

3. क्या आप स्कूल जाती हैं ?

4. क्या आप स्कूल जाती थीं ?

5. क्या आप सोचती हैं कि आपको स्कूल जाना चाहिये ?

6. क्या आपको नाच सीखने के लिये स्कूल नहीं जाना चाहिये ?

7. आपके माता पिता क्या करते हैं ?

8. आपकी माताजी क्या करती हैं?

9. और आपके पिताजी क्या करते हैं ?

10. आपके कितने भाई बहिन हैं ?

11. आपकी माताजी के कितने भाई बहिन हैं ?

12. आपके पिताजी के कितने भाई बहिन हैं ?

13. आपके मामा कितने हैं ?

14. आपके चाचा कितने हैं ?

15. आपके ताया कितने हैं ?

16. क्या आपकी कोई भाभी है ? (नाम ? )

17. क्या आपके कोई भांजा , भतीजा या भांजी भतीजी हैं ?

18. आपके साथ यहाँ जयपुर में कितने आदमी और कितनी औरतें काम कर रहे हैं ?

19. क्या आप अपनी माताजी के साथ नाचती हैं ?

20. क्या आपकी माताजी अपने पति के साथ नाचती हैं ?

21. आपको क्या पसंद है पढ़ना या नाचना ?

22. बताइये आप कब से नाच सीख रही हैं ?

23. क्या आप शादी करेंगी ? ( पति का नाम )

24. आप की शादी कब होगी ?

25. सुनिये क्या आप खाना पका सकती हैं ?

26. आप अपना खाना कहाँ से लाती हैं ?

27. क्या आप रोज़ अपनी माताजी को स्टेज पर गाने के लिये लाती हैं ?

28. क्या आप रोज़ अपनी बहिन को स्टेज पर गाने के लिये लाती हैं ?

29. क्या आप स्टेज पर खाना ला सकती हैं ?

30. आपके कितने घर हैं ?

31. आपका घर यहाँ से कितनी दूर है ?

32. क्या आपके पास तबला और हारमोनियम है ?

33. क्या आप इस समय गाना गा सकती हैं ?

34. आप कब से कब तक नाचती हैं ?

35. आप तीसरे पहर पाँच बजे से रात को ग्यारह बजे तक नाचती हैं ?

36. आपको रोज़ कितने घण्टे नाचना है ?

37. आप दोपहर को खाना कितने बजे खाती हैं ?

38. आप रात को खाना कितने बजे खाती हैं ?

39. आप रात को खाना खाकर क्या करती हैं ?

40. आपको कैसा खाना पसंद है ?

41. आपको कौनसा फल पसंद है ?

42. आप कौनसा फल पसंद करती हैं ?

43. अच्छा बताइये आप कल रात कितने घण्टे से नाच रही थीं ?

44. अगर आप बीमार हों तो क्या आपको छुट्टी मिलती है ?

45. क्या आप अमरीका आना चाहेंगी ?

46. आप अमरीका आकर क्या करेंगी ?

47. क्या आप अंग्रेज़ी भाषा बोल सकती हैं ?

48. क्या आप बता सकती हैं कि आप कितनी भाषाएँ बोल सकती हैं ?

49. आप जयपुर में कौनसी भाषा बोलती हैं ?

50. क्या आप कभी कभी जयपुर के बाज़ार में कुछ ख़रीदने जाती हैं ?

51. आप वहाँ कैसे जाती हैं ?

52. जयपुर के लिये बस कहाँ मिलती है ?

53. क्या जयपुर के लिये बस हर समय मिलती है ?

54. आप किसके साथ बाज़ार जाती हैं ?

55. अच्छा बताइये यहाँ आपको कितने पैसे मिलते हैं ?

56. आपको क्या करना चाहिये? क्या आपको पढ़ना चाहिये या आपको नाचना चाहिये ?

57. आपके साथ कितने लड़के नाचते हैं ?

58. आपके साथ कितनी लड़कियाँ नाचती हैं ?

59. आप अपने घर कब जायेंगी ?

60. क्या आप हर हफ़्ते अपने घर जा सकती हैं ?

61. आप अपने घर कितने दिनों बाद जा सकती हैं ?

62. क्या समय है ? (पाँच बजे है । )

63. क्या हम जा सकते हैं ?

64. कला : हमको भी नाचने जाना है ।

65. और हमको भी आपका नाच देखने जाना है ।

66. हमको अब जाना चाहिये ।

जी हाँ । मुझे अपने दोस्त को भी लाना है और खाना भी लाना है ।

नमस्ते । धन्यवाद ।

हम थोड़ी देर में आपका नाच देखेंगे ।

सोचना to think
सीखना to learn
पिता father
बहिन sister
मामा uncle=mother’s brother
चाचा uncle=fathers’s younger brother
ताया uncle=father’s older brother
भाभी sister-in-law=brother’s wife
भांजा nephew=sister’s son
भांजी niece=sister’s daughter
भतीजा nephew=brother’s son
भतीजी niece=brother’s daughter
नानी grandmother= moms mother
नाना grandfather= mothers father
दादी grandmother= father’s mother
दादा grandfather= father father
लाना to bring
तबला drum
हार्मोनियम harmonium
समय time
घण्टा, घंटा hour
अगर if
बीमार sick
छुट्टी vacation, leave
मिलना to meet, to get
अंग्रेज़ी english
भाषा language
बोलना to speak
हर every
हफ़्ता week
थोड़ी a little
बड़ा big, elder, older
छोटा small, little
ग्यारह eleven
बारह tweleve
तेरह thirteen
चौदह fourteen
पंद्रह fifteen
सोलह sixteen
सत्रह seventeen
अठारह eightteen
उन्नीस nineteen
बीस twenty

Grammar Topics

» 10.1 Family Relations » 10.3 Plural for respect
» 10.2 To have brothers and sisters » 10.4 Animate Direct Objects

 

10.1 Family Relations


Hindi has special words for each specific family relationship. For example there are five words for “uncle”
reflecting the five different kinds of uncle:

1. your mother’s brother

2. your mother’s sister’s husband

3. your father’s older brother

4. your father’s younger brother

5. your father’s sister’s husband

Here is a set of charts to help you learn the different relationship names. Refer to the Culture Notes for
additional information.

Parents:

We have two expressions for “parents” in Hindi:

माँ-बाप and माता-पिता

You can’t mix these expressions and say माँ-पिता or माता-बाप . Also, always put mom first!!

10.2 To have brothers and sisters


You already know that के पास means “have” as in मेरे पास एक सेब है । = I have an apple.

This construction can be used only if you possess an “inanimate” thing. If you “possess” a human being, then पास
disappears.
सलमान के एक भाई है ।

Salman has one brother.

मेरे एक बहिन है ।

I have a sister.

उसके तीन बहिनें हैं ।

He has three sisters. (Note the auxiliary verb agrees with “sisters,” not with “he.”)

There is another way to express the idea of possession:

राम का एक भाई है ।

Ram has one brother.

मेरी एक बहिन है।

I have a sister.

उसकी तीन बहिनें हैं।

He has three sisters. (Note the auxiliary verb agrees with “sisters,” not with “he.”)

Note that this construction uses the normal possessive, and the possessive inflects according to number and
gender of भाई, बहिन ।

Literally, you are saying, “Ram’s one brother is.” This is an idiomatic construction.

The constructions for brothers and sisters also applies to other relations, friends, etc.

Parallel constructions can be used to express possession of an object which is inanimate but large:

कराची में उसके दुकान है।

In Karachi he has a store.

कराची में उसकी दुकान है।

In Karachi he has a store.

Addressing Brothers and Sisters:

In Hindi, we generally specify whether the sibling is older or younger, i.e.:

बड़ा भाई = older brother

छोटी बहिन = younger sister

The postposition से is used to mean “than”:

मेरी बहिन मुझ से बड़ी हैं।

10.3 Plural for respect


When we wish to express respect for someone, we refer to him or her in the plural:

मेरी माता जी बहुत अच्छी हैं।

My mother is very good.

क्या आपके बड़े भाई आ रहे हैं?

Is your big brother coming?

मैं उनको पसंद करता हूँ।

I like him/her.

10.4 Animate Direct Objects


If a direct object is animate, it must be in the dative construction:

मैं स्टेशन से अपने भाई को ला रहा हूँ ।

I am bringing (picking up) my brother from the station.

Note: You cannot say : मैं स्टेशन से अपने भाई ला रहा हूँ ।

If an object is inanimate though, you have a choice:

मैं बाज़ार से संतरा ख़रीदूँगा।

I will buy an orange from the bazaar.

मैं बाज़ार से संतरे को ख़रीदूँगा।

I will buy an orange from the bazaar.

Most native speakers put को after all pronoun direct objects even if they are inanimate.

वह अपनी कार लाएगी ।

She will bring her car.

वह अपनी बहिन को लाएगी ।

She will bring her sister.