Scroll Top

Lesson 13 New Format

Lesson 13


In this lesson, you will learn how to ask and answer simple questions.


Varanasi
Filmed Summer 2001



सुनील: अरे, यहाँ जगह है, यहाँ बैठिये ।

नमस्ते, मेरा नाम सुनील है ।

मैं बनारस जा रहा हूँ, आप कहाँ जा रही हैं ?

अंजना: मेरा नाम अंजना है । मैं भी बनारस जा रही हूँ ।

मैं वहीं रहती हूँ, क्या आप वहीं रहते हैं ?

सुनील: जी नहीं, मैं कानपुर में रहता हूँ ।

मैं बनारस घूमने जा रहा हूँ ।

मैं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और बनारस के घाट देखने जा रहा हूँ ।

और मैं एक साहब के घर भी जा रहा हूँ जो मेरे पिता जी के मित्र हैं ।

अंजना: वह साहब जो आपके पिता जी के मित्र हैं ,
क्या वह बनारस में ही रहते हैं ।

सुनील: जी हाँ । मेरे पास उनके परिवार के लिये कुछ साड़ियाँ हैं ।
क्या आप देखेंगी ?

अंजना: जी हाँ, मैं ज़रूर देखूँगी ।

सुनील: यह देखिये ।

अंजना: नीली साड़ी तो बहुत सुंदर है ।

लाल साड़ी उस से भी सुंदर है ।

अरे पीली साड़ी तो सब से सुंदर है, सब से अच्छी है !

सुनील: मेरा इरादा कल गंगा के घाट जाने का है, ये गंगा के घाट कैसे हैं ?

अंजना: बनारस में गंगा के घाट सब से सुंदर हैं,

मेरा भी कल गंगा के घाट जाने का इरादा है ।

सुनील: अच्छा तो कल क्या मैं भी आप के साथ वहाँ जा सकता हूँ ?

अंजना: क्यों नहीं । कल आप किस समय आ सकते हैं ?

सुनील: कौनसे समय गंगा के घाट देखने के लिये सब से अच्छा है ?

अंजना: बनारस की सुबह भारत में सब से मशहूर है ।

क्या आप सूर्योदय कल देखना चाहते हैं ?

सुनील: जी हाँ ।

अंजना: अच्छा मैं कल आप से मिलूँगी ।

सुनील: ज़रूर । मुझे सुबह के समय आने में कोई कठिनाई नहीं होगी ।

अच्छा, मैं आपसे वहाँ मिलूँगा ।

अंजना: बहुत अच्छा । वहाँ से कल हम बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय भी देखने जाएँगे ।

 

 

अंजना: माँ, मुझे कल सुबह अपने एक मित्र से मिलने गंगा घाट पे जाना है ।

माँ: यह कौनसा मित्र है ?

अंजना: यह वही मित्र है जो कल मेरे साथ रेल गाड़ी पे आ रहा था ।

माँ: अच्छा बेटी, घर वापस जल्दी आना ।

अंजना: क्यों ? क्या बात है ?

माँ: क्योंकि कल एक परिवार शादी के लिये तुम्हें देखने आ रहा है ।

अंजना: लेकिन माँ, मैं अभी शादी नहीं करना चाहती ।

मैं अभी पढ़ना चाहती हूँ ।

माँ: मैं मानती हूँ बेटी, लेकिन वे तुम्हें देखना चाहते हैं ।

क्या तुम्हें इस में कोई कठिनाई है ?

अंजना: जी नहीं । कल मैं जल्दी वापस आ जाउँगी ।

माँ: आ जाना ।

 

गाना

ओ—

मंदिरों का यह नगर है आसमाँ जिसकी ज़मीं

यह बनारस की सुबह दुनिया में है सब से हसीं

मंदिरों का यह नगर है

मंदिरों का यह नगर है आसमाँ जिसकी ज़मीं

यह बनारस की सुबह दुनिया में है सब से हसीं

मंदिरों का यह नगर है

ओ—

यह है गंगा का शहर हर चीज़ मिलती है यहाँ

सब से मीठी पान है और सब से रंगीं साड़ियाँ

उन से मीठी बोलियाँ और उन से रंगीं गोरियाँ

बोलिये जी आपका अब क्या इरादा है यहाँ

मंदिरों का यह नगर है —

 

सुनील: यह जगह सुबह के समय घूमने के लिये बहुत अच्छी है ।

पण्डित जो यहाँ पूजा कर रहे हैं, वे कहाँ रहते हैं ?

अंजना: पण्डित जो यहाँ पूजा करते हैं, ये यहीं पे रहते हैं ।

यहाँ से बनारस शहर कितना सुंदर दिखता है ।

आप हमें बनारस शहर के बारे में कुछ बताएँगे ?

नाविक: मैं सब बताऊँगा ।

अंजना: सुनील जी, ये हमें यहाँ के बारे में कुछ बताएँगे ।

नाविक: जो घाट आपके सामने है, बनारस के सारे घाटों से बड़ा है ।

यहाँ लोग दूर दूर से स्नान करने आते हैं ।

पानी, जिस में लोग नहा रहे हैं, बहुत पवित्र है ।

ये वे महल हैं, जिन में राजा महाराजा रहते थे ।

जो मंदर मेरे पीछे है, बहुत बड़ा है ।

यही वह घाट है जिस का नाम दशास्वमेध घाट है ।

दशास्वमेध घाट सब से सुंदर है ।

सुनील: इस शहर के कितने नाम हैं ?

नाविक: कए नाम हैं ।

सुनील: कौन कौनसे ?

नाविक: काशी, बनारस, या वाराणसी ।

यह राजा घाट है जहाँ राजा रहता था ।

सुनील: यहाँ पर कितने घाट हैं ?

नाविक: तीन सौ सात घाट हैं ।

सारे घाट एक दिन में देखना आसान नहीं ।

हमें एक दिन में सारे घाट देखने में बड़ी मुश्किल होगी ।

 

अंजना: यह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार है ।

हम इस विश्वविद्यालय को बी. ऐच. यू. भी केहते हैं ।

सुनील: अंजना जी, मूर्थि जो मेरे सामने है, किस की है ?

अंजना: यह मूर्थि श्री मदन मोहन मालवीय जी की है,

जो बी. ऐच. यू. के संस्थापक हैं ।

चलिये, बी. ऐच. यू. के अंदर चलते हैं ।

 

सुनील: क्या यही यहाँ का मंदिर है ?

अंजना: जी हाँ, यही हमारी यूनिवर्सिटी का मंदिर है जहाँ हम पूजा करते हैं ।

सुनील: अच्छा, अंजना जी, यह आप के लिये ।

अंजना: यह क्या है ?

सुनील: यह वही साड़ी है जो आपको बहुत पसंद थी

अंजना: लेकिन, लेकिन —

 

माँ: अंजना, ज़रा जल्दी करो । बाहर कमरे में वे सब तुम्हारा इन्तज़ार कर रहे हैं ।

अंजना: लेकिन माँ आप तो जानती हैं, मैं अभी शादी नहीं करना चाहती हूँ ।

माँ: मैं जानती हूँ बेटी, लेकिन लड़का सिर्फ़ तुम्हें देखना चाहता है ।

वह अभी शादी नहीं करेगा ।

लो, यह साड़ी पहन लो, बड़ी सुंदर साड़ी है ।

अंजना: लेकिन माँ —

 

अंजना: नमस्ते ।

आप !!!

सुनील: अरे, आप !!!

माँ: लड़का पसंद है ?

 

 

 

 

 

 

 

 


Characters’ Names:

सुनील


अंजना


मदन मोहन मालवीय


 

Place Names:

बनारस


दशाश्वमेध घाट


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Hindu University (“BHU”)


कानपुर


 

बैठना

verb

to sit

घाट

noun m.

quay, steps
bordering a river

साहब

noun m.

title for
respect

मित्र

noun m.

friend

साड़ी

noun f.

sari
(garment)

पीला

adj.

yellow

गंगा

Proper noun

the river
Ganges

इरादा

noun m.

intention

सूर्योदय

noun m.

sunrise, morning

कठिनाई

noun f.

difficulty

मुश्किल

noun f.

difficulty

रेलगाड़ी

noun f.

train

वापस आना

verb

to return, to
come back

क्योंकि

because

मानना

verb

to agree

दिखना

verb

to appear, to seem

पण्डित, पंडित

noun m.

pundit,
priest, scholar

पूजा

noun

worship

पूजा करना

verb

to worship

नहाना

verb

to bathe

नाव

noun

boat

नाविक

noun m.

boatman

मुख्य

adj.

main

द्वार

noun m.

door, gate

संस्थापक

noun m.

founder

हसीन,

हसीं

adj.

beautiful

दुनिया

noun f.

world

ज़मीन,
ज़मीं

noun f.

land, earth

नगर

noun m.

city, town

आसमान,
आसमाँ

noun m.

sky

पान

noun m.

betel leaf

बोली

noun f.

speech, way
of speaking

गोरी

noun f.

fair maiden

रंगीन,
रंगीं

adj.

colorful

जो

relative
pronoun

that, which

जिस

relative
pronoun, singluar oblique form

जिन

relative
pronoun, plural oblique form

जिसको,
जिसे

relative
pronoun, dative form

to whom

जहाँ

relative
pronoun

where

Grammar Topics

» 13.1 Comparitives » 13.4 “intention”
» 13.2 Superlatives » 13.5 Relative Pronouns
» 13.3 To have difficulty or ease = कठिनाई or
आसानी
 

 

13.1 Comparatives


 

 View movie on Comparitives

Hindi doesn’t have any special words for adjectival comparatives like English “better,” “faster,” “worse,” etc. Instead,
Hindi uses the following comparative formula:

राम अच्छा है।= “Ram is good.”

राम श्याम से अच्छा है।= “Ram is better than Shyam.” (Literally,”Ram is good from Shyam.”)

Additional examples:

A. Amitabh Bachchan is taller than Anil Kapoor.

अमिताभ बच्चन अनिल कपूर से लम्बा है।

(Literally: Amitabh Bachchan is tall from Anil Kapoor.)

B. The Himalayan range is higher than the Rockies.

हिमालय राकी से ऊँचा है।

(Literally: The Himalayan range is high from the Rockies.)

C.   You are better than me.

तुम मुझसे अच्छी हो।

Remember: “से” is a postposition, which changes the word before it into oblique!

See Snell’s Teach Yourself Hindi (2000)
Section 4.3 page 53

 

13.2 Superlatives


 

 View movie on Superlatives

Likewise, Hindi doesn’t have adjectival superlatives like English “best,” “biggest,” “fastest,” “worst,” etc. Instead,
Hindi uses the following superlative formula:

A. Ram is the best.

राम सबसे अच्छा है।

(Literally: Ram is good from all.)

B. Amitabh Bachchan is the tallest.

अमिताभ बच्चन सबसे लम्बा है।

(Literally: Amitabh Bachchan is tall from all.)

C.               The Himalayan range is the highest.

हिमालय सबसे ऊँचा है।

(Literally: The Himalayan range is high from all.)

See Snell’s Teach Yourself Hindi (2000)
Section 4.3 page 53

 

13.3 To have difficulty or ease = कठिनाई or आसानी


 

 View movie about  कठिनाई or आसानी

Just like “having” other intangible things (emotions, fever, etc.), to have difficulty or ease takes the dative
construction.

Examples:

I have difficulty (usually) in reading Hindi.

मुझे हिन्दी पढ़ने में कठिनाई होती है।

I will have difficulty in reading Hindi.मुझे हिन्दी पढ़ने में मुश्किल (or कठिनाई) होगी।

Note that the subject of the English sentence must be in dative in the Hindi sentence, and that in Hindi the verb agrees
with कठिनाई (or मुश्किलor आसानी) which is now the subject.

Also note that you should use होती है instead of है because difficulty (or ease) is something that generally happens,
UNLESS you are talking about having difficulty only at this specific moment.

You could also say:

For me, reading (in) Hindi is difficult.

मेरे लिये हिन्दी (में) पढ़ना कठिन है।

See Snell’s Teach Yourself Hindi (2000)
Section

 

13.4 “intention”


 

 View movie about इरादा

The phrase “to intend to V” is expressed in Hindi as “Vने का इरादा करना”

A.          मैं वहाँ जाने का इरादा करता हूँ।

I intend to go there.

मेरा इरादा वहाँ जाने का है / मेरा वहाँ जाने का इरादा है।

My intention is to go there.

Note: the infinitive always changes into oblique because it is followed by the postposition: जाना – जाने का

See Snell’s Teach Yourself Hindi (2000)
Section

 

13.5 Relative Pronouns


 

Relative pronouns are used to introduce subordinate clauses within sentences. The most common relative pronoun
is जो which means “that, which, who.” Note the following examples:

The girl who is reading the book is my sister.

लड़की जो किताब पढ़ रही है मेरी बहिन है ।

The book that is on the table is mine.

किताब जो मेज़ पर है मेरी है ।

The relative pronoun जो is both singular or plural. In the oblique and dative cases, however, जो changes to reflect
singular and plural:

The man who has my money is not here.

आदमी जिस के पास मेरे पैसे हैं यहाँ नहीं है ।

The men who have my money are not here.

आदमी जिन के पास मेरे पैसे हैं यहाँ नहीं हैं ।

The boy who has to go to the store is my son.

लड़का जिसको (जिसे) दुकान जाना है मेरा बेटा है ।

Some other useful relative pronouns:

जहाँ where

जब when

Examples:

The city where I work is not far from here.

नगर जहाँ मैं काम करती हूँ यहाँ से दूर नहीं है ।

I will be there when the train comes.

जब रेलगाड़ी आएगी मैं वहाँ हूँगा ।

Homework 13A

Do all parts. Refer to the Lesson 13 grammar if you need
help.

Part A: Make
four sentences answering the question.

आप को किस में मुश्किल /
कठिनाई / आसानी होती है?

Examples:


हिन्दी बोलना


कार चलाना


किताब पढ़ना


दिन में सोना

Part B: Make
two sentences answering the following question.

आपके परिवार में आप से कौन बड़ा है?
कौन छोटा है?

Part C: Comapre
your car to Ram’s car, using the following adjectives. Make two sentences.

सस्ता /
मंहगा

नया /
पुराना

Part D: Make
two sentences about Hindi films with Superlatives, using the following adjectives:

अच्छा

लंबा

सुंदर

Homework 13B

फ़िल्म देख कर इन सवालों के जवाब
दीजिये:

१. जो साहब बनारस में रहते हैं,
वे किसके मित्र हैं?

२. पीली साड़ी कैसी है?

३. सुनील का इरादा कहाँ जाने का
है?

४. कौनसा समय गंगा के घाट देखने
के लिये सबसे अच्छा है?

५. वह शहर जो गंगा के घाट पर है,
उसका नाम क्या है?

६. यह जगह सुबह के समय घूमने के
लिये कैसी है?

७. पण्डित जो यहाँ पूजा कर रहे
हैं, कहाँ रहते हैं?

८. बनारस शहर नाव से कैसा दिखता
है?

९. जो घाट आपके सामने है, किससे
बड़ा है?

१०. पानी जिस में लोग नहा रहे हैं
कैसा है?

११. दसाश्वमेध घाट कैसा
है?

१२. क्या हमें एक दिन में सारे
घाट देखने में आसानी होगी?

१३. मूर्ति जो आपके सामने है,
किसकी है?

१४. अंजना शादी क्यों नहीं करना
चाहती?

१५. जो लड़का अंजना से शादी करना
चाहता है कौन है?

१६. क्या अब आपका बनारस देखने का
इरादा है?