Scroll Top

Lesson 9 New Format

Lesson 9


Lesson Title Hindi

Lesson Title

In this lesson, you will learn how to ask and answer simple questions.

Location
Date Filmed 2003
Cast Ashana Saxena Aslam Raza

 

Location
Date Filmed 2003
Cast Ashana Saxena, Aslam Raza


कमला : खाना कैसा है ?

राजू : हाँ यह खाना बहुत अच्छा है ,

तुम खाना हमेशा बहुत अच्छा बनाती हो ।

कमला : और यह दाल कैसी है ?

राजू : यह दाल बहुत अच्छी है ।

यह दाल मुझे बहुत पसंद है ।

कमला : क्या मैं दाल और दूँ ?

राजू :हाँ मुझे और दाल दो ।

कमला, मुझे केवल तुम्हारा खाना पसंद है ।

कमला — कमला, तुम खाना बहुत मज़ेदार बनाती हो ।

यह सब्ज़ी, यह रोटी, यह दाल, यह चावल, यह अचार ,

सब बहुत मज़ेदार हैं ।

कमला : कल मुझे बाज़ार जाना है ।

वहाँ मुझे कुछ चूड़ियाँ ख़रीदनी हैं ।

मैं सब्ज़ी भी ख़रीदूँगी ।

तुम्हारे लिये कौनसी सब्ज़ी ख़रीदूँ?

क्या मैं करेला ख़रीदूँ ?

राजू : हाँ करेला बहुत अच्छा है ।

राजू : तुम मुझसे बहुत प्रेम करती हो ।

कमला : जी हाँ मैं तुमसे प्रेम करती हूँ ।

लेकिन तुम मेरे लिये क्या काम करते हो ?

राजू : कमला, मैं एक ड्राईवर हूँ ।

तुम्हारे लिये कार चलाकर पैसे कमाता हूँ ।

कमला : और ?

राजू : और मैं पैसे कमा कर घर आता हूँ ।

कमला : और ?

राजू : और मैं घर आकर ये पैसे तुमको देता हूँ।

कमला : और ?

राजू : और मैं तुमसे प्रेम करता हूँ।

कमला : तुमको मुझसे प्रेम है? यह झूठ है !

राजू : मुझको तुमसे प्रेम है, यह सच है ।

कमला, मैं तुम्हारा पति हूँ, तुम्हारा प्रेमी हूँ ।

कमला : प्रेमी अपनी प्रेमिकाओं के लिये ताज महल बनाते हैं ।

लोग कहते हैं शाह जहाँ को अपनी पत्नी मुमताज़ से बहुत प्यार था ।

क्या तुमको मुझसे प्यार है?

क्या तुम मेरे लिये ताज महल बनाओगे ।

राजू : कमला, मैं तुम्हारे लिये ताज महल बनाना चाहता हूँ,

लेकिन मैं बादशाह नहीं हूँ,

मैं एक ड्राईवर हूँ ।

मैं ताज महल कैसे बनाऊँ?

कमला : मैं समझती हूँ ।

लेकिन हम १० साल से आगरे में रह रहे हैं

और ताज महल आगरे में ही है ।

मैं ताज महल कब देखूँगी?

राजू : अच्छा तुम ताज महल देखना चाहती हो

कमला : हाँ मैं ताज महल देखना चाहती हूँ ।

राजू : अच्छा, देखो मेरा जादू !

देखो ताज महल !

कमला : यह तो बहुत सुन्दर है !

सचमुच कितना सुन्दर है ।

यह तो बहुत ही सुन्दर है ।

बहुत ज़्यादा सुन्दर है यह ।

ताज महल बहुत ख़ूबसूरत है ।

यह बहुत सुन्दर है ——

लेकिन मैं असली ताज महल देखना चाहती हूँ ।

राजू : हम कल ताज महल देखने जायेंगे ।

बताओ हम किस समय जायें ?

कमला : कल शाम को कैसा है ?

राजू : कल शाम को कितने बजे जायेंगे?

कमला : कल शाम को पाँच बजे ।

तुम शाम को चार बजे काम करके घर आते हो ।

मैं शाम को चार बजे रोटी पकाऊँगी ।

फिर हम साथ साथ खाना खाएँगे ।

राजू : नहीं नहीं कल तुम रोटी नहीं पकाओगी ,

कल शाम को हम खाना बाहर खायेंगे ।

कल शाम को, पाँच बजे खाना खाकर हम ताज महल देखने जायेंगे, ठीक है?

कमला : धन्यवाद ।

कमला: यह बहुत सुन्दर है ।

ताज महल बहुत सुन्दर है ।

इस नदी का नाम क्या है?

राजू: इस नदी का नाम जमना नदी है।

कमला: आच्छा, ताज महल जमना नदी के किनारे पर है ।

राजू: जी हाँ, ताज महल जमना नदी के किनारे पर है ।

[गाना]

राजू: तुम छोड़कर जाओ नहीं ।

कमला: मैं छोड़कर जाऊँ वहाँ ।

राजू: तुम्हें आना है मेरे साथ, मेरे साथ

क्या ताज महल नहीं देखोगी?

तुम छोड़कर जाओ नहीं ।

कमला: मुझे जाना है उस पार, उस पार

मैं ताज महल वहाँ देखूँगी

राजू : लोग कहते हैं कि शाह जहाँ अपनी पत्नी की याद में रात और दिन रोता था ।

कमला : क्यों रोता था ?

राजू : उसको अपनी पत्नी से बहुत प्रेम था,

वह अपने महल से ताज महल देखता था और रोता था ।

कमला : क्या ताज महल में उसकी पत्नी मुमताज़ महल रहती थी ?

राजू : नहीं कमला ।

कमला: तब ताज महल में कौन रहता था ?

राजू : ताज महल में कोई नहीं रहता था,

ताज महल एक मक़बरा है,

उसमें मुमताज़ महल की क़ब्र है ।

कमला : और शाह जहाँ की क़ब्र कहाँ है ?

राजू : शाह जहाँ की क़ब्र भी ताज महल के अन्दर है ।

वह भी अपनी प्यारी पत्नी के बराबर हमेशा के लिये सो रहा है ।

आवाज़: आओ, यहाँ आओ…

तुम्हें यहाँ आना है । हाँ मैं यहाँ हूँ ।

मुझे कब से तुम्हारा इन्तज़ार था ।

कमला : कोई मुझे बुला रहा है !

कौन मुझे बुला रहा है ?

राजू : क्या ?

कमला : हाँ, मैं क्या करूँ ?

शायद कोई कह रहा है,

मुझे वहाँ जाना है—

राजू : तुम्हें कहाँ जाना है ?

कामला: शाह जहाँ?

आवाज़: मैं चार सौ साल से तुम्हारा इन्तज़ार कर रहा हूँ ।

मुझे चार सौ साल से तुम्हारा इन्तज़ार है ,

यह ताज महल तुम्हारा है ।

कमला: शाह जहाँ ? शाह जहाँ ?

आवाज़:तुम्हें यहाँ आना है , तुमको यहाँ रहना है ।

यह ताज महल ख़ूबसूरत है

लेकिन मुहब्बत बहुत ख़ूबसूरत है ।

यह ताज महल क्या है , कुछ भी नहीं ।

मुहब्बत ही सब कुछ है ।

कमला: सचमुच, ताज महल बहुत सुन्दर है ।

राजू : अरे कमला !

कमला : यह बहुत सुन्दर है …

ताज महल बहुत ख़ूबसूरत है ।

राजू : अरे कमला , तुम कहाँ हो?

कमला?

कमला: सचमुच यह कितना सुन्दर है ।

राजू: अरे कमला !

कमला: यह बहुत सुन्दर है ।

ताज महल तो बहुत सुन्दर है ।

राजू: अरे कमला !

कमला: यह बहुत ज़्यादा सुन्दर है ।

राजू: अरे कमला !

मुझे यह ताज महल नहीं चाहिये ।

मुझे तुम्हारा प्यार चाहिये ।

[गाना]

एक शहनशाह ने बनवाके हसीं ताज महल

सारे दुनिया को मुहब्बत कि निशानी दी है

एक शहनशाह ने बनवाके हसीं ताज महल

 

Copyright ©Triangle South Asia Consortium 2002

CC 9.1 Situation

Over dinner late one night Kamla complains to her husband Raju that they have lived in Agra for many years but have
never visited the Taj Mahal. They plan to go the next day. But on their tour, strange things begin to happen…This lesson
includes vocabulary for planning a future outing, time expressions, cooking and food, and some information about the Taj
Mahal.

CC 9.2 A Village Kitchen

Kamla’s kitchen is a typical village style kitchen and she is a traditional village wife. She cooks over a simple clay
stove and blows into a pipe to keep the coals burning. She and Raju sit on the floor and she serves the food while
cooking fresh “roti” (bread) for him. Women in the villages often wear a lot of jewelry even while working in the home.

CC 9.3 The Taj Mahal

The Taj Mahal is the tomb of Mumtaz Mahal, the beloved wife of Emperor Shah Jahan, who died in 1631. The construction of
the Taj Mahal was completed in 1653. It sits on the south bank of the Jamuna River in Agra, Uttar Pradesh. The Taj Mahal
is a UNESCO World Heritage Site.

CC 9.4 Playing in the River

Village children and water buffaloes seek relief from the summer heat by playing in the Jamuna River behind the Taj
Mahal. In the summer the river level falls, but as the Himalayan snows melt and the rainy season begins in early July,
the river level will rise dramatically.

Characters’ Names:

कमला


राजू


शाह जहाँ


मुमताज़


 

Place Name:

आगरा


ताज महल


 

हमेशा


adverb always
दाल


noun f. lentil soup
और


adverb more
दूँ


verb (subjunctive form) give (subjunctive of देना)
दे दो


compound verb in imperative give
केवल


adverb/adjective only
मज़ेदार


adj. tasty
पकाना


verb to cook
अचार


noun m. pickle
चावल


noun f. rice
रोटी


noun f. bread
कौनसी


which (kind)
रंग


noun m. color
जादू


noun m. magic
ड्राइवर


noun m. driver
चला कर


having driven
V- कर


verb suffix having V-ed
कमाना


verb earn
झूठ


noun m. lie, falsehood
सच


noun m. truth
प्रेमी


noun m. beloved
प्रेमिका


noun f. beloved
कहना


verb to say
बादशाह


noun m. emperor
समझना


verb to understand
कब


when?
रहना


verb to live
असली


adj. real
समय


noun m. time
किस समय


(at) what time?
शाम


noun f. evening
बजा


noun m. “o’clock”
कितने बजे<


(at) what time?
कर के


having done
बाहर<


adverb outside, out
पत्नी


noun f. wife
रात


noun f. night
कोई नहीं


nobody
मक़बरा


noun f. tomb
क़ब्र


noun f. grave
प्यारा


adj. beloved
के बराबर


pp. next to, beside
सोना


verb to sleep
बुलाना


verb to call
कुछ नहीं


nothing
सब कुछ


everything
सचमुच


adverb truly, really

Grammar Topics

» 9.1 Optative/Subjunctive » 9.5 Verb root + कर
» 9.2 Future » 9.6 Supposed to
» 9.3 Telling Time » 9.7 और = “more”
» 9.4 Parts of the day  

 

9.1 Optative / Subjunctive


 

The optative tense (also called the subjunctive or conditional tense) is used to express an
action that has not happened yet which is in doubt, or subject to conditions, or uncertain.

The optative tense is useful for sentences like:

क्या मैं जाऊँ? “Should I go?”

क्या कहूँ? “What should [I] say?”

Formula: Root Verb + “Auxiliary Sound”

The “auxiliary sounds” that are to be attached to the root verb are given in the table
below with their corresponding pronouns:

Pronoun Aux. sound
मैं ऊँ
तुम
वह, यह
हम एँ
आप एँ
वे, ये एँ

Note that of the auxiliary sounds correspond approximately to the normal auxiliary
verbs ( हूँ, हो, है, हैं ) with the letter ह removed.

Regular verbs Irregular verbs
Pronoun Aux. sound जाना देखना लेना देना होना
मैं RV + ऊँ जाऊँ देखूँ लूँ दूँ हूँ, होऊँ
तुम RV + ओ जाओ देखो लो दो हो
वह, यह RV + ए जाए देखे ले दे हो
हम RV + एँ जाएँ देखें लें दें हों
आप RV + एँ जाएँ देखें लें दें हों
वे, ये RV + एँ जाएँ देखें लें दें हों

 

See Snell’s Teach Yourself Hindi (2000)
Section 10.1 page 125

 

9.2 Future Tense


 

Formula: Root Verb + “Auxiliary Sound” गा / गे / गी

Note that the गा / गे / गी suffixes reflect the gender of the subject according to the
usual pattern.

The table below gives the future tense for masculine.

The feminine form just uses गी instead of गा and गे ).

Pronoun जाना देखना लेना देना होना
मैं जाऊँगा देखूँगा लूँगा दूँगा हूँगा, होऊँगा
तुम जाओगे देखोगे लोगे दोगे होगे
वह, यह जाएगा देखेगा लेगा देगा होगा
हम जाएँगे देखेंगे लेंगे देंगे होंगे
आप जाएँगे देखेंगे लेंगे देंगे होंगे
वे, ये जाएँगे देखेंगे लेंगे देंगे होंगे

 

 

See Snell’s Teach Yourself Hindi (2000)
Section 9.1 page 112

 

9.3 Telling time


 

 View movie about Telling time

Memorize at least two or three ways of asking what time it is:

क्या वक़्त है? वक़्त क्या है? क्या बजा है?
क्या समय है? समय क्या है? कितने बजे हैं?

Memorize the following.

किस समय, किस वक़्त at what time छै बजे (at) six o’clock
एक बजा one o’clock (nominative) सात बजे (at) seven o’clock
एक बजे at one o’clock (oblique) आठ बजे (at) eight o’clock
दो बजे (at) two o’clock नौ बजे (at) nine o’clock
तीन बजे (at) three o’clock दस बजे (at) ten o’clock
चार बजे (at) four o’clock ग्यारह बजे (at) eleven o’clock
पाँच बजे (at) five o’clock बारह बजे (at) twelve o’clock

Note that we do not use ” को” or any other postposition in “o’clock
expressions: e.g. एक बजे, सात बजे , etc.

All o’clock expressions are in oblique ( बजा becomes बजे ) but the postposition is only
implied, not actually present; i.e. in English we say ” at X o’clock,” but in Hindi “at” is not there.

 

See Snell’s Teach Yourself Hindi (2000)
Section 12.2 page 151

 

9.4 Parts of the day


 

 View movie about Parts of the
day

The parts of the day are:

सुबह From sunrise to 10 AM
दोपहर From 10 AM to 3 PM (hot hours)
तीसरा पहर From 3 PM to 5 PM
शाम From 5 PM to sunset
रात From sunset to sunrise

The postposition को is used to express part of the day:

Thus to say “in the morning,” “in the evening,” etc. we put को after the part-of-day word:

सुबह को in the morning
दोपहर

तीसरे पहर को

in the afternoon
शाम को in the evening
रात को in the night (at night)

Now let’s put the time and part of day together. Note that there are several ways of
putting the two together:

दोपहर को बारह बजे = बारह बजे दोपहर को at 12 o’clock in the afternoon (12 noon)
सुबह को पाँच बजे = पाँच बजे सुबह को at 5 o’clock in the morning (5 AM)

Sentences:

मैं सात बजे शाम को बाजार जाउगा। I will go to the bazaar at 7 o’clock in the evening (7 PM).
वह दोपहर को तीन बजे स्कूल से वापस अाती है। She comes back from school at 3 o’clock in the afternoon (3 PM).

We may omit ” को” after the part-of-day word only if the part-of-day word
is followed by an o’clock expression. For example:

तुम शाम चार बजे करिश्मा कपूर से कहाँ मिलोगी?
शाम को चार बजे
चार बजे शाम को

Thus there are three ways to express the time of day and part of day together.

1. दोपहर को बारह बजे
2. बारह बजे दोपहर को
3. दोपहर बारह बजे

All three mean exactly the same thing.

 

See Snell’s Teach Yourself Hindi (2000)
Section 12.2 page 151

 

9.5 RV + कर = having V-ed


 

 View movie
about RV + कर = having V-ed

We put कर after the Root Verb to express the idea of “having done” or “after doing “ the
verb. Examples:

खा कर = having eaten

देख कर = having seen

  1. मैं फ़िल्म देख कर लायब्रेरी जाऊँगी ।

I will go to the library having seen the film (after seeing the film), or

I will see the film and (then) I will go to the library.

  1. देख कर खाअो (or खाइये )

Look and eat (literally: Eat, having looked.)

  1. खाकर देखिये (orदेखो)

Eat and see (maybe you’ll like it).

Note that with the verb करना this construction sounds odd: कर कर

So we use कर के instead:

कर के = having done काम कर के = having worked

तुम मेरे घर टैलिफ़ोन कर के अाऔ।

Call me (first) and (then) come. (= Don’t come without calling me first).

 

See Snell’s Teach Yourself Hindi (2000)
Section 12.1 page 149

 

9.6 To be supposed to


 

 View movie about To be supposed
to

Note the special way of saying “I have to go”:

Formula: Subject (dative) “+ verb (infinitive) + auxiliary verb
मुझको जाना है
To me to go is.

Note: If the verb has a direct object, the object may be in the nominative
case, and the verb infinitive and auxiliary verb may agree with the direct object in gender and number. (This is a
rare case when the infinitive verb changes to mark gender!!!)

Study the following examples with a feminine plural object:

“I am supposed to buy these books.”

मुझको ये किताबें ख़रीदना है।
मुझको ये किताबें ख़रीदना हैं।
मुझको ये किताबें ख़रीदनी हैं।

If the direct object is followed be को, however, then the infinitive and auxiliary verb
must remain in masculine singular form.

मुझको इन किताबों को ख़रीदना है।

 

See Snell’s Teach Yourself Hindi (2000)
Section

 

 

9.7 और “more”


 

Besides having the meaning “and,” the word और may also mean “more,” or “else.” In such
cases, “ और” comes right before or after the thing or noun which you want more of. For example:

राम यहाँ एक दिन और रहेगा (or एक और दिन)। Ram will live here one day more (or one more day).
मुझे और प्यार चाहिये।(or प्यार और चाहिये) I need more love.

 

 

See Snell’s Teach Yourself Hindi (2000)
Section